Bank Holidays in September 2024: सितंबर 2024 में भारत में सभी पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक कुल 15 दिन के लिए बंद रहने वाले हैं। 15 दिनों की छुट्टी में सभी रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल हैं। यदि आप इस महीने बैंक से जुड़े किसी भी काम के लिए जाने की सोच रहे हैं, तो आपको ध्यान रखना चाहिए कि बैंक की छुट्टियां राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं। भारत के सभी राज्यों में छुट्टियां लोकल त्योहार के हिसाब से भी होती हैं। यह सलाह दी जाती है कि आप अपने वित्तीय काम को अच्छी तरह से योजना बनाएं और छुट्टियों की पूरी लिस्ट को चेक करके ही बैंक जाएं। सितंबर में गणेश चतुर्थी, श्री नारायण गुरु समाधि दिवस, महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन, पंग-ल्हाबसोल जैसे कई अवसरों पर बैंक बंद रहेंगे। बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट RBI ने जारी कर दी है।