Bank Holidays June 2025: जून 2025 का महीना शुरू होने जा रहा है और अगर आपको किसी जरूरी बैंकिंग काम के लिए बैंक जाना है, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जून महीने में देशभर के बैंकों के लिए 12 दिन की छुट्टियों का ऐलान किया है। 12 दिनों की छुट्टियों में वीकेंड की छुट्टी यानी सभी रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार शामिल है। यानी त्योहारों के कारण बैंक 6 दिन बंद रहेंगे। ये छुट्टियां नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत घोषित की जाती हैं और इन दिनों बैंकों में पब्लिक ट्रांजेक्शन नहीं होता। सभी रविवार और हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं। इसलिए बैंक ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि अपने जरूरी काम छुट्टियों से पहले निपटा लें, ताकि किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। जून 2025 में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे, इसलिए समय रहते अपनी बैंक से जुड़े काम निपटा लें।