Bank Holidays June 2025: जून का महीना शुरू हो चुका है। अगर आपको बैंक ब्रांच जाकर अपना कोई काम निपटाना है तो पहले बैंक हॉलिडे की लिस्ट जान लें। जून महीने में बैंक कुल 12 दिन बंद रहेंगे। इसमें से छह दिन बैक अपनी वीकेंड की छुट्यों के कारण बंद रहने वाले हैं। इन छुट्टियों में सभी रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार शामिल है। इसके अलावा बाकि छह दिन बैंक त्योहेंरों के कारण बंद रहने वाले हैं। जून महीने में पुरी रथ यात्रा, बकरीद जैसे त्योहार हैं जिनके कारण ब्रांच बंद रहेंगी। ये बैंक हॉलिडे सभी राज्यों में एक साथ नहीं होगी।