Bank of Baroda FD Rates: आज शेयर मार्केट के Sensex में 3,900 प्वाइंट और Nifty में 1,400 प्वाइंट की गिरावट आई। ये शेयर मार्केट के लिए ब्लैक मंडे रहा और ऐसे में जब गोल्ड चढ़ना चाहिए, तो सोने के दाम भी घटा रहे हैं। वहीं, RBI के रेपो रेट घटाने से ज्यादातर बैंक भी एफडी पर इंटरेस्ट घटा रहे हैं। ऐसे में निवेशकों के लिए ये डबल चोट लगने जैसा है। वह अब अपना पैसा कहां निवेश करें जहां उन्हें मैक्सिमम प्रॉफिट मिल सके। साथ ही पैसा भी सेफ रहे। ऐसे में अब देश के बड़े सरकारी बैंकों की गिनती में शामिल बैंक ऑफ बड़ौदा ने एफडी की ब्याज दरों को घटा दिया है।