Bank of India: बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बैंक ने होम लोन की ब्याज दर में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है, जिससे अब नई ब्याज दर 7.90% सालाना हो गई है। यह नई दरें 15 अप्रैल 2025 से लागू हो गई हैं। यह कटौती CIBIL स्कोर पर आधारित है और नए व मौजूदा दोनों ग्राहकों पर लागू होगी। यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हाल ही में रेपो रेट को 25 बेसिस पॉइंट घटाकर 6% करने के बाद उठाया गया है। RBI के इस फैसले के बाद कई बैंकों ने अपने कर्ज और जमा दरों में बदलाव किया है।
