Get App

BOI ने होम लोन और FD पर घटाई ब्याज दरें, अब कर्ज लेना होगा सस्ता

Bank of India: बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बैंक ने होम लोन की ब्याज दर में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है, जिससे अब नई ब्याज दर 7.90% सालाना हो गई है। यह नई दरें 15 अप्रैल 2025 से लागू हो गई हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 15, 2025 पर 3:08 PM
BOI ने होम लोन और FD पर घटाई ब्याज दरें, अब कर्ज लेना होगा सस्ता
Bank of India: बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है।

Bank of India: बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बैंक ने होम लोन की ब्याज दर में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है, जिससे अब नई ब्याज दर 7.90% सालाना हो गई है। यह नई दरें 15 अप्रैल 2025 से लागू हो गई हैं। यह कटौती CIBIL स्कोर पर आधारित है और नए व मौजूदा दोनों ग्राहकों पर लागू होगी। यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हाल ही में रेपो रेट को 25 बेसिस पॉइंट घटाकर 6% करने के बाद उठाया गया है। RBI के इस फैसले के बाद कई बैंकों ने अपने कर्ज और जमा दरों में बदलाव किया है।

लोन प्रोडक्ट पर दी राहत

बैंक ऑफ इंडिया ने सिर्फ होम लोन ही नहीं, बल्कि अपने कई रिटेल लोन प्रोडक्ट जैसे कार लोन, पर्सनल लोन, प्रॉपर्टी के खिलाफ लोन, एजुकेशन लोन और Star Reverse Mortgage Loan की ब्याज दरों में भी 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। बैंक का कहना है कि बाजार की अनुकूल परिस्थितियों का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने और कर्ज को और अधिक किफायती बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है।

FD की दरों में भी बदलाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें