रिजर्व बैंक (RBI) ने कल यानी बुधवार 4 मई को रेपो रेट में अचानक बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इसके बाद से अब तक कम से कम 5 बैंक अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान कर चुके हैं। इन बैंकों में बंधन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और ICICI बैंक का नाम शामिल हैं। बैंक में पैसे फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करने की सोच रहे ग्राहकों के लिए यह एक अच्छी खबर है।
