Get App

CANCEL CHEQUE की मांग क्यों की जाती है? जानें बैंक अकाउंट से जुड़ा अहम नियम

CANCEL CHEQUE: आमतौर पर बिजनेस के सिलसिले में या बीमा कंपनियां या फिर कोई अन्य लोग कैंसिल चेक की मांग करते हैं। इस चेक से फंड ट्रांसफर नहीं होता है, फिर भी इसकी जरूरत ज्यादातर फाइनेंशियल कामों में होती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2022 पर 11:58 AM
CANCEL CHEQUE की मांग क्यों की जाती है? जानें बैंक अकाउंट से जुड़ा अहम नियम
कैंसिल चेक बेकार है, ये सोचकर किसी को भी नहीं देना चाहिए।

CANCEL CHEQUE: आमतौर पर बिजनेस के सिलसिले में या बीमा कंपनी और बैंक या कोई अन्य कंपनियां अपने ग्राहकों से कैंसिल चेक मांग करते हैं। इसके अलावा कई कंपनियां जॉब के समय अपने कर्मचारी से कैंसिल चेक लेती हैं। भले ही हम डिजिटल के इस युग में तेजी से बढ़ रहे हों, लेकिन यह परंपरा बरकरार है। ऐसे में आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि आखिर कैसिंल चेक की जरूरत क्यों पड़ती है?

आपको बता दें कि कैंसिल चेक से ट्रांजैक्शन नहीं किए जा सकते हैं। इसका इस्तेमाल सिर्फ आपके अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए किया जाता है। जब किसी को कैंसिल चेक दिया जाता है तो दो समानांतर लाइन के बीच में Cancelled लिख दिया जाता है। ताकि चेक का कोई भी गलत इस्तेमाल न कर सके।

कैंसिल चेक में साइन जरूरी नहीं

जब आप किसी के कैंसिल चेक देते हैं तो उस पर साइन करने की जरूरत नहीं होती है। इस पर सिर्फ कैंसिल लिखना होता है। इसके अलावा चेक पर क्रॉस मार्क बनाया जा सकता है। इस तरह का चेक आपके अकाउंट को सिर्फ वेरिफाई करता है। अगर आपने किसी कंपनी को बैंक का कैंसिल चेक दिया तो इसका मतलब यह हुआ कि आपका उस बैंक में अकाउंट है। चेक पर आपका नाम हो भी सकता है और नहीं भी हो सकता है। उस पर आपका अकाउंट नंबर लिखा होता है। इसके साथ ही जिस ब्रांच में अकाउंट है। उसका IFSC कोड भी लिखा होता है। ऐसे में कैंसिल चेक बेकार है, ये सोचकर किसी को भी नहीं देना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें