CANCEL CHEQUE: आमतौर पर बिजनेस के सिलसिले में या बीमा कंपनी और बैंक या कोई अन्य कंपनियां अपने ग्राहकों से कैंसिल चेक मांग करते हैं। इसके अलावा कई कंपनियां जॉब के समय अपने कर्मचारी से कैंसिल चेक लेती हैं। भले ही हम डिजिटल के इस युग में तेजी से बढ़ रहे हों, लेकिन यह परंपरा बरकरार है। ऐसे में आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि आखिर कैसिंल चेक की जरूरत क्यों पड़ती है?