NBFC का एजुकेशन लोन पोर्टफोलियो फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 35-40 फीसदी बढ़ सकता है। रेटिंग एजेंसी CRISIL ने यह अनुमान जताया है। उसने कहा है कि पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ी है। एनबीएफसी के बिजनेस मॉडल में भी बदलाव आया है। इसका असर एनबीएफसी के एजुकेशन लोन की ग्रोथ पर पड़ेगा। क्रिसिल रेटिंग्स के सीनियर डायरेक्टर और चीफ रेटिंग्स ऑफिसर कृष्णन सीतारमन ने कहा कि इंस्टीट्यूट और कोर्स दोनों के हिसाब से विदेशी यूनिवर्सिटीज के रिस्क क्लासिफिकेशन में बदलाव आया है। इससे विदेश पढ़ाई के लिए जाने वाले स्टूडेंट्स की लोन की जरूरतें पूरी करने में एनबीएफसी को मदद मिली है।