Get App

फेडरल बैंक के बोर्ड ने FedFina के आईपीओ को दी मंजूरी

फेडफिना एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 11, 2022 पर 7:21 PM
फेडरल बैंक के बोर्ड ने FedFina के आईपीओ को दी मंजूरी
FedFina की इस समय देश भर में 435 ब्रांचेस हैं

फेडरल बैंक (Federal Bank) के बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि उसने स्टॉक एक्सचेंज नोटिफिकेशन के अनुसार अपनी सहायक कंपनी फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज (Fedbank Financial Services (FedFina) की इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) की प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है। फेडफिना केरल स्थित बैंक द्वारा स्थापित रिटेल कारोबार पर फोकस करने वाली गैर-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (non-banking finance company) है। मिंट ने इस बारे में खबर छापी है।

आईपीओ में मार्केट कंडीशन और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India (SEBI) से अनुमोदन के अधीन एक फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल शामिल होगा।

बैंक ने अपनी फाइलिंग में कहा कि फेडफिना द्वारा प्रस्तावित आईपीओ के संबंध में आईपीओ का साइज, ऑफर फॉर सेल का हिस्सा, कीमत और अन्य विवरण निर्धारित समय में तय किए जाएंगे। आईपीओ प्रक्रिया के बाद भी फेडफिना बैंक की सहायक कंपनी बनी रहेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें