फेडरल बैंक (Federal Bank) के बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि उसने स्टॉक एक्सचेंज नोटिफिकेशन के अनुसार अपनी सहायक कंपनी फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज (Fedbank Financial Services (FedFina) की इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) की प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है। फेडफिना केरल स्थित बैंक द्वारा स्थापित रिटेल कारोबार पर फोकस करने वाली गैर-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (non-banking finance company) है। मिंट ने इस बारे में खबर छापी है।