HDFC Bank: अगर आप एचडीएफसी बैंक के जरिए लोन लेने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट्स यानी MCLR में बढ़ोतरी की है। इसका मतलब है कि एचडीएफसी बैंक में अब लोन लेना महंगा हो जाएगा। बैंक की वेबसाइट के अनुसार 3 महीने की अवधि के लिए ऋण ब्याज दरों में 5 बेसिस प्वाइंट तक की वृद्धि की गई है। HDFC बैंक में MCLR ब्याज दरें अब 9.10 फीसदी और 9.45 फीसदी के बीच होंगी।
