Get App

HDFC बैंक ने महंगा किया लोन, जानें अब कितना कॉस्टली हो जाएगा ब्याज चुकाना

HDFC बैंक ने चुनिंदा अवधियों पर फंड बेस्ड लेंडिग रेट (MCLR) की बेंचमार्क मार्जिनल कॉस्ट में 15 बेस प्वाइंट तक का इजाफा कर दिया है। बैंक के इस फैसले के बाद HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए लोन चुकाना पहले के मुकाबले ज्यादा महंगा हो जाएगा। वहीं बैंक के ग्राहकों पर अब महंगी मंथली ईएमआई का बोझ भी बढ़ जाएगा

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Aug 07, 2023 पर 7:59 PM
HDFC बैंक ने महंगा किया लोन, जानें अब कितना कॉस्टली हो जाएगा ब्याज चुकाना
HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को जोर का झटका दिया है। बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए लोन का महंगा कर दिया है।

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को जोर का झटका दिया है। बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए लोन का महंगा कर दिया है। HDFC बैंक ने चुनिंदा अवधियों पर फंड बेस्ड लेंडिग रेट (MCLR) की बेंचमार्क मार्जिनल कॉस्ट में 15 बेस प्वाइंट तक का इजाफा कर दिया है। बैंक के इस फैसले के बाद HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए लोन चुकाना पहले के मुकाबले ज्यादा महंगा हो जाएगा। वहीं बैंक के ग्राहकों पर अब महंगी मंथली ईएमआई का बोझ भी बढ़ जाएगा। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक बढ़ी हुई एमसीएलआर की यह नई रेट्स 7 अगस्त 2023 से प्रभावी भी हो गई हैं।

कितना बढ़ा HDFC बैंक का MCLR रेट

HDFC बैंक की ओवरनाइट की MCLR रेट्स को 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.25 फीसदी से 8.35 फीसदी कर दिया गया है। एचडीएफसी बैंक का एक महीने का एमसीएलआर 15 बीपीएस बढ़कर 8.30 फीसदी से 8.45 फीसदी हो गया है। वहीं तीन महीने की एमसीएलआर पिछले 8.60 प्रतिशत से 10 आधार अंक अधिक 8.70 प्रतिशत होगी। हालांकि, छह महीने की एमसीएलआर को पहले के 8.90 प्रतिशत से केवल 5 बीपीएस बढ़ाकर 8.95 प्रतिशत किया गया था। जबकि एक साल से ज्यादा की अवधि पर एमसीएलआर में कोई भी इजाफा नहीं किया गया है।

क्रेडिट कार्ड या बाई नाऊ पे लेटर, शॉपिंग करने के लिए कौन सा ऑप्शन है ज्यादा फायदेमंद

1 साल की अवधि पर क्या है HDFC बैंक की MCLR रेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें