Credit Cards

HDFC-HDFC Bank merger: मर्जर के बाद HDFC के जमाकर्ताओं पर क्या पड़ेगा असर, यहां जानें सभी सवालों के जवाब

देश की सबसे बड़ी हाउसिंग कंपनी एचडीएफसी (HDFC) और सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का मर्जर आज यानी 1 जुलाई से प्रभावी हो गया है। मर्जर के चलते दोनों संस्थाओं के जमाकर्ताओं के मन में कई सवाल होंगे। हम यहां उस सवालों का जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं

अपडेटेड Jul 01, 2023 पर 7:24 PM
Story continues below Advertisement
HDFC के मर्जर के बाद HDFC बैंक का कुल डिपॉजिट 18.84 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा

देश की सबसे बड़ी हाउसिंग कंपनी एचडीएफसी (HDFC) और सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का मर्जर आज यानी 1 जुलाई से प्रभावी हो गया है। इन दोनों संस्थाओं ने पिछले साल 4 जुलाई 2022 को बोर्ड और शेयरधारकों से मंजूरी मिलने के बाद मर्जर का ऐलान किया था। HDFC के चेयरमैन दीपक पारेख ने 30 जून को शेयरधारकों को लिखे एक लेटर में कहा, "HDFC Bank में HDFC के मर्जर से बैंक को क्रॉस-सेलिंग के मौके मिलेंगे। साथ ही होम लोन बिजनेस, बैंक की मुख्य शक्तियों को मजबूत करेगा।" आसान शब्दों में इसका मतलब यह है कि मर्जर के बाद HDFC के होम-लोन ग्राहकों को नई इकाई के सुविधाओं से लाभ होगा। HDFC के मर्जर के बाद HDFC बैंक का कुल डिपॉजिट 18.84 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा।

मर्जर के चलते दोनों संस्थाओं के जमाकर्ताओं के मन में कई सवाल होंगे। हम यहां उस सवालों का जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं।

मैंने HDFC लिमिटेड में एक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) किया है। क्या मर्जर के बाद इसके रेट में कोई बदलाव होगा?

नहीं। HDFC में की गई आपकी FD की दर या उसके शर्तों में कोई बदलाव नहीं होगा। आपका FD खाता नंबर जारी रहेगा। आपके FD की मैच्योरिटी या उसके रिन्यूअल तक ब्याज दरें, ब्याज जोड़ने का तरीका, उसकी अवधि, मैच्योरिटी और भुगतान आदि सब पहले जैसे ही रहेंगे। HDFC की ओर से आपको दी गई मौजूदा रसीद, FD की मैच्योरिटी तक वैलिड रहेगी।


मैं HDFC Bank का मौजूदा ग्राहक हूं और मैंने HDFC लिमिटेड के साथ एक FD किया हुआ है। अब क्या मर्जर के बाद यह FD की राशि मेरे एचडीएफसी बैंक के नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग में दिखाई देगी?

नहीं, आप अपने HDFC Bank के नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाओं से HDFC में जमा की गई राशि तक पहुंच नहीं सकते हैं। 30 जून 2023 से पहले HDFC में की गई आपकी जमा राशि केवल HDFC के कस्टमर पोर्टल पर दिखाई देगी। 30 जून के बाद कस्टमर पोर्टल के जरिए बुक की गई नई जमा राशि आपके HDFC कस्टमर पोर्टल और HDFC Bank के नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग दोनों में दिखाई देगी।

यह भी पढ़ें- मिल गया अगला मल्टीबैगर! Ventura ने दी खरीदने की सलाह, कहा- '2 साल में ढाई गुना बढ़ जाएगा पैसा'

मेरे पास HDFC में एफडी है। मर्जर के बाद अब क्या मुझे अपनी एफडी तुड़वाने या उसतक पहुंचने के लिए HDFC Bank में खाता खुलवाना होगा? इसके अलावा क्या मेरे HDFC के एफडी का ब्याज दूसरे बैंक (यानी गैर-एचडीएफसी बैंक) के खाते में पहले की तरह जमा होता रहेगा?

आपको अपनी HDFC में जमा राशि तक पहुंचने के लिए HDFC Bank में खाता खुलवाने की जरूरत नहीं है। साथ ही आपके HDFC के एफडी से मिलने वाली ब्याज पहले की तरह ही दूसरे बैंक के बचत खाते (जिसे आपने लिंक किया है) में जमा होती रहेगी।

मर्जर के बाद FD को रिन्यूअल कराने की क्या प्रक्रिया होगी।

अगर रिन्यूअल की तारीख मर्जर के बाद यानी 1 जुलाई 2023 के बाद आती है, तो एफडी का रिन्यूअल HDFC बैंक की शर्तों के मुताबिक होगा और रिन्यूअल के समय मौजूदा दरें लागू होंगी। उदाहरण के लिए, यदि आपकी HDFC के साथ कराई गई एफडी की 25 जुलाई को मैच्योर हो रही है और आप इसे रिन्यू कराना चाहते हैं, तो HDFC Bank की मौजूदा ब्याज दर लागू होगी।

मर्जर के बाद HDFC में जमा राशि को समय से पहले निकालने की प्रक्रिया क्या होगी?

जमा राशि की समय से पहले निकासी HDFC के नियमों और शर्तों के अनुसार होगी। आप इसे HDFC की शाखाओं, एजेंटों या ग्राहक पोर्टल के जरिए कर सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।