कई बार हमें पैसों की सख्त जरूरत पड़ जाती है। हमारे पास दोस्त-रिश्तेदार से उधार लेने या बैंकों से पर्सनल लोन लेने के सिवाय दूसरा कोई चारा भी नहीं होता। लेकिन अगर आपका अकाउंट SBI में है और आपने FD ले रखी है। तो आप जो नगदी की किल्लत से जूझ रहे हैं, उसका सॉल्यूश मिल सकता है। दरअसल देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India - SBI) अपने ग्राहकों को FD पर लोन देने की सुविधा मुहैया कराता है। यह ग्राहकों के लिए काफी फायदे का होता है। इसमें बैंक को भी ज्यादा रिस्क नहीं रहता है। इसमें ज्यादा कागजी औपचारिकता भी नहीं होती है। बैंक आपके पैसे के एवज में लोन देता है। इसमें बैंक FD वैल्यू के हिसाब से लोन देते हैं। यह लोन FD के बदले 90 फीसदी से ऊपर नहीं होना चाहिए। फिक्स्ड डिपॉजिट ऑनलाइन ओवरड्रॉफ्ट पर कम से कम 25,000 रुपये की राशि का लोन ले सकते हैं। वहीं अधिक से अधिक 5 करोड़ रुपये हैं। ब्रांच से FD पर लोन लेने संबंधी कोई लिमिट नहीं है।