Get App

RBI ने लॉन्च किया UDGAM पोर्टल, अब आसानी से लगा सकेंगे अनक्लेम्ड डिपॉजिट का पता

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UDGAM पोर्टल लॉन्च किया है। बता दें एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 35,000 करोड़ रुपये का अनक्लेम्ड डिपॉजिट है। UDGAM पोर्टल व्यक्तियों को उनके भूले हुए पैसों का पता लगाने में सहायता करेगा। जब भी कोई बैंक अकाउंट 10 सालों तक इनएक्टिव पड़ा रहता है तो उसमें जमा रकम को अनक्लेम्ड डिपॉजिट माना जाता है। यही नियम फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और रेकरिंग डिपॉजिट (RD) पर भी लागू होता है

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Aug 19, 2023 पर 3:50 PM
RBI ने लॉन्च किया UDGAM पोर्टल, अब आसानी से लगा सकेंगे अनक्लेम्ड डिपॉजिट का पता
भारत में लावारिस बैंक जमा यानी अनक्लेम्ड डिपॉजिट के मुद्दे को निपटाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UDGAM पोर्टल लॉन्च किया है

भारत में लावारिस बैंक जमा यानी अनक्लेम्ड डिपॉजिट के मुद्दे को निपटाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UDGAM पोर्टल लॉन्च किया है। बता दें एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 35,000 करोड़ रुपये का अनक्लेम्ड डिपॉजिट है। UDGAM पोर्टल व्यक्तियों को उनके भूले हुए पैसों का पता लगाने में सहायता करेगा। आइये ऐसे में यह भी जान लेते हैं कि UDGM पोर्टल का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।

ऐसे अकाउंट को माना जाता है लावारिस

जब भी कोई बैंक अकाउंट 10 सालों तक इनएक्टिव पड़ा रहता है तो उसमें जमा रकम को अनक्लेम्ड डिपॉजिट माना जाता है। यही नियम फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और रेकरिंग डिपॉजिट (RD) पर भी लागू होता है। इन अनक्लेम्ड डिपॉजिट को बद में बैंकों की तरफ से जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता (DEA) फंड में ट्रांसफर कर दिया जाता है। इसे RBI के द्वारा मैनेज किया जाता है। जमाकर्ताओं के लिए बैंक से अर्जित ब्याज के साथ अपने धन का दावा करने के विकल्प के बावजूद, चुनौती यह पहचानने में है कि कौन सा बैंक दावा न की गई जमा राशि रखता है और कई संस्थानों से निपटने की बोझिल प्रक्रिया है।

UDGAM प्लेटफार्म क्या है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें