अप्रैल में भारत में खुदरा महंगाई की दर अपनी 8 साल के हाई पर पहुंच गई है। अप्रैल महीने की खुदरा महंगाई दर लगातार चौथे महीने आरबीआई की मान्य सीमा (टालरेंस लिमिट) के ऊपर रही है और आगे भी इसके ऊंचे स्तर पर बने रहने की संभावना है। बढ़ती महंगाई और इसको नियंत्रित करने के तरीके पर हाल में आरबीआई के रुख में आये बदलाव से ये साफ है कि वर्तमान में 4.40 फीसदी पर नजर आ रहे रेपो रेट को अगली तिमाही तक कोविड-पूर्व के स्तर तक ले जाया जा सकता है। पहले यह माना जा रहा था कि रेपो रेट को कोरोना पूर्व के स्तर पर लाने में आरबीआई वित्तवर्ष 2023 तक की अवधि लेगा