आज के बढ़ते मेडिकल खर्चों के बीच हेल्थ इंश्योरेंस हर इंसान के लिए अनिवार्य होता जा रहा है। लेकिन कई बार लोग जल्दबाजी में या सही जानकारी के अभाव में अपनी जरूरतों के हिसाब से उपयुक्त पॉलिसी नहीं चुन पाते। ऐसे में बीमा नियामक प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा हेल्थ इंश्योरेंस पोर्टेबिलिटी सुविधा एक बड़ी राहत साबित होती है, जिसके तहत ग्राहक अपनी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को एक कंपनी से दूसरी कंपनी में अपने पुराने बीमा लाभों को बनाए रखते हुए स्थानांतरित कर सकते हैं।