उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस बार दिवाली के मौके पर गरीब परिवारों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश की लगभग 1.85 करोड़ लाभार्थी महिलाओं को मुफ्त में एक एलपीजी सिलेंडर रिफिल देने का ऐलान किया गया है। यह फैसला शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद मंजूरी दी। सरकार के अनुसार, इस योजना का लक्ष्य त्योहार के समय गरीब और जरूरतमंद परिवारों की रसोई की चिंता को दूर करना है, जिससे उनके घर में दिवाली की रौनक बनी रहे।