Get App

Ujjwala Yojana: दिवाली पर योगी सरकार का तोहफा, उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को मिलेगा फ्री LPG सिलेंडर

Ujjwala Yojana: इस दिवाली उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की गरीब महिलाओं को सबसे बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को फ्री LPG सिलेंडर देने की घोषणा की गई है, जिससे करोड़ों परिवारों की रसोई राहत की सांस ले सकेगी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 3:56 PM
Ujjwala Yojana: दिवाली पर योगी सरकार का तोहफा, उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को मिलेगा फ्री LPG सिलेंडर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस बार दिवाली के मौके पर गरीब परिवारों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश की लगभग 1.85 करोड़ लाभार्थी महिलाओं को मुफ्त में एक एलपीजी सिलेंडर रिफिल देने का ऐलान किया गया है। यह फैसला शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद मंजूरी दी। सरकार के अनुसार, इस योजना का लक्ष्य त्योहार के समय गरीब और जरूरतमंद परिवारों की रसोई की चिंता को दूर करना है, जिससे उनके घर में दिवाली की रौनक बनी रहे।

योजना के तहत पात्र महिलाओं को दीपावली के अवसर पर अक्टूबर से दिसंबर 2025 के बीच मुफ्त सिलेंडर मिलेगा। इसके अलावा, होली के समय जनवरी से मार्च 2026 में एक और फ्री रिफिल दी जाएगी। योजना पर पूरे वित्तीय वर्ष में कुल 1385.34 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, ताकि हर पात्र परिवार को इसका लाभ मिल सके।

ध्यान देने वाली बात है कि इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जिन्होंने उज्ज्वला योजना में रजिस्ट्रेशन कराया है और जिनका नाम बीपीएल परिवार की लिस्ट में दर्ज है। खास बात यह भी है कि मुफ्त सिलेंडर का लाभ उठाने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज अद्यतित और आधार प्रमाणीकरण (केवाईसी) पूरा होना चाहिए। सरकार ने लाभार्थियों के लिए आधार प्रमाणीकरण की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की है। यदि यह प्रक्रिया तय समय तक पूरी नहीं की गई तो मुफ्त सिलेंडर का मौका छूट सकता है।

राज्य सरकार का दावा है कि इस फैसले से दीपावली के पावन पर्व पर लाखों गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी और महिलाएं आत्मनिर्भरता की दिशा में और मजबूत होंगी। उज्ज्वला योजना की वजह से प्रदेश के परिवारों में खाने-पीने की व्यवस्थाएं न केवल आसान होंगी, बल्कि स्वच्छ ईंधन से उनकी सेहत और सामाजिक स्थिति में भी सुधार आएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें