Shubman Gill: टेस्ट, वनडे या फिर टी-20 हो...क्रिकेट के हर फॉर्मेट में आज शुभमन गिल ने भारतीय टीम में एक नियमित सदस्य के रूप में अपनी अलग पहचान बना ली है। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर मिली अपार सफलता के बाद अहमदाबाद टेस्ट में टीम के शानदार प्रदर्शन से अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है। गिल की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद लोकेश राहुल (नाबाद 53) की कुशल बल्लेबाजी से भारत ने दो मैचों की सीरीज के शुरुआती टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को वेस्टइंडीज को सस्ते में समेटने के बाद अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 121 रन बना लिए।