SBI FASTag Balance: लोगों को अक्सर ये नहीं पता चल पाता है कि उनके फास्टैग (FastAG) में कितना बैलेंस है। लेकिन अब ये आसान हो गया है। आप अब आसानी से जान सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India – SBI) ने एक नई सर्विस शुरू की है। जिससे यूजर्स अब अपने फास्टैग का बैलेंस जान सकेंगे। इसके लिए SBI ने एक नंबर भी जारी किया है। FASTag का उपयोग करने वाले ग्राहक अपने रजिस्टर्ड नंबर से 7208820019 पर एक SMS भेजकर अपना FASTag बैलेंस चेक कर सकते हैं।