देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से MSME सेक्टर के लिए अच्छी खबर है। SBI इंस्टेंट लोन स्कीम के तहत कर्ज सीमा को मौजूदा पांच करोड़ रुपये से बढ़ाने की योजना बना रहा है। इस पहल का मकसद MSME सेक्टर को आसानी से पर्याप्त कर्ज उपलब्ध कराना है। ‘MSME सहज’ एंड टू एंड डिजिटल इनवॉइस फाइनेंसिंग स्कीम है। इसके तहत 15 मिनट के भीतर लोन के लिए आवेदन करने, दस्तावेज उपलब्ध कराने और मंजूर लोन का डिसबर्समेंट करने की सुविधा दी जाती है।