भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्रहकों के लिए एक नई सर्विस को शुरू किया है। बैंक की यह सर्विस ग्राहकों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है। इस सर्विस के जरिए बैंक के ग्राहक सीधे अपने आधार के जरिए कई सारी सोशल सिक्योरिटी योजनाओं का फायदा उठा सकेंगे। एसबीआई ने शुक्रवार 26 अगस्त को एक कस्टमर सर्विस प्वाइंट (CSPs) फंक्शन को शुरू कर दिया है। स्टेट बैंक की इस सर्विस के जरिए अब यूजर्स अपने आधार से ही सोशल सिक्योरिटी के लिए नॉमिनेशन करने की सुविधा देता है। एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने इस सर्विस की शुरुआत की। इस सर्विस का फायदा बैंक के CSPs पर लिया जा सकेगा। इस सुविधा को अलग अलग सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स में नॉमिनेशन के प्रोसेस को आसान बनाने के लिए शुरू किया गया है।