Get App

Yes Bank ने समय से पहले FD तोड़ने पर बढ़ाया जुर्माना, जानें अब कितनी होगी प्रीमेच्योर पेनल्टी

Yes Bank ने 181 दिनों से कम के लिए बुक की गई फिक्स्ड डिपॉजिट के प्रीमेच्योर विड्रॉल के लिए पेनल्टी रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के साथ, इसे 0.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 0.50 प्रतिशत कर दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 16, 2022 पर 7:55 PM
Yes Bank ने समय से पहले FD तोड़ने पर बढ़ाया जुर्माना, जानें अब कितनी होगी प्रीमेच्योर पेनल्टी
Yes Bank ने समय से पहले FD तोड़ने पर बढ़ाया जुर्माना

प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के प्रीमेच्योर विड्रॉल (Premature Withdrawal) पर लगने वाला पेनल्टी चार्ज बढ़ा दिया है। बैंक की वेबसाइट के आकार, नए पेनल्टी चार्ज 8 अगस्त, 2022 से लागू हो सकते हैं। बैंक ने 181 दिनों से कम के लिए बुक की गई फिक्स्ड डिपॉजिट के प्रीमेच्योर विड्रॉल के लिए पेनल्टी रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के साथ, इसे 0.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 0.50 प्रतिशत कर दिया।

जबकि, बैंक ने 182 दिनों और उससे ज्यादा दिनों के लिए बुक की गई फिक्स्ड डिपॉजिट को समय से पहले बंद करने या निकालने के लिए पेनल्टी चार्ज 0.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 0.75 प्रतिशत कर दिया है। हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों पर ये नियम लागू नहीं होंगे।

बैंक के नए नियम

- प्रीमेच्योर पेनल्टी सभी तरह के ग्राहकों पर लागू होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें