Get App

Bank Locker Rules: बैंक लॉकर लेते समय रहें सावधान, जानिए छिपे चार्जेज और जरूरी नियम

Bank Locker Rules: बैंक लॉकर लेने से पहले नियम, चार्ज और अनुबंध की सभी शर्तों को ध्यान से पढ़ना जरूरी है क्योंकि किराए के अलावा बैंक रजिस्ट्रेशन, अतिरिक्त विजिट और चाबी खोने पर अलग शुल्क लेते हैं । साथ ही, ग्राहक की लापरवाही नहीं बल्कि बैंक की गलती से नुकसान होने पर लॉकर किराए के 100 गुना तक मुआवजा देने की जिम्मेदारी बैंक पर होती है ।​

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 2:57 PM
Bank Locker Rules: बैंक लॉकर लेते समय रहें सावधान, जानिए छिपे चार्जेज और जरूरी नियम

जो लोग अपने कीमती गहने, दस्तावेज या संपत्ति के कागजात बैंक के लॉकर में सुरक्षित रखना चाहते हैं, उनके लिए सिर्फ लॉकर किराए की राशि जानना ही काफी नहीं है। बैंक आपके लॉकर से जुड़ी कुछ ऐसी अतिरिक्त शर्तें और शुल्क भी लगाते हैं, जिनकी जानकारी पहले से होना जरूरी है, वरना बाद में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

वार्षिक किराया और अनुबंध की शर्तें

बैंक लॉकर सुविधा का वार्षिक किराया उस लॉकर के आकार और शाखा के लोकेशन पर निर्भर करता है। यह शुल्क हर वित्तीय वर्ष की शुरुआत में अग्रिम रूप से जमा करना होता है। बैंक को ग्राहकों को लॉकर एग्रीमेंट की साइन की हुई कॉपी देना अनिवार्य होता है, जिसमें उनके अधिकार और जिम्मेदारियां लिखी होती हैं।

लॉकर पर लगने वाले अतिरिक्त चार्जेज

कई बार ग्राहक सिर्फ सालाना किराए के बारे में सोचते हैं, लेकिन बैंक कुछ अतिरिक्त शुल्क भी लेते हैं। इनमें शामिल हैं:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें