Get App

इन म्यूचुअल फंडों ने 2024 में निवेशकों को किया मालामाल, क्या आपने इनमें इनवेस्ट किया है?

साल 2024 म्यूचुअल फंडों के लिए शानदार रहा। इक्विटी, डेट, हाइब्रिड सहित सभी फंडों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। कुछ फंडों का रिटर्न तो 50 फीसदी से ज्यादा रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि नए साल यानी 2025 में भी म्यूचुअल फंडों का अच्छा प्रदर्शन जारी रहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 13, 2024 पर 9:59 AM
इन म्यूचुअल फंडों ने 2024 में निवेशकों को किया मालामाल, क्या आपने इनमें इनवेस्ट किया है?
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 39 फीसदी बढ़कर नवंबर के अंत में 68 लाख करोड़ रुपये हो गया।

म्यूचुअल फंड के निवेशकों के लिए साल 2024 शानदार रहा। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 39 फीसदी बढ़कर नवंबर के अंत में 68 लाख करोड़ रुपये हो गया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आगे भी म्यूचुअल फंड में निवेशकों की दिलचस्पी बने रहने की उम्मीद है। इसकी कई वजहें हैं। इंडियन इकोनॉमी का बेहतर प्रदर्शन जारी रहने की उम्मीद है। तीसरी तिमाही में कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ में रिकवरी आने की संभावना है। इससे स्टॉक मार्केट में रौनक लौटेगी। सिप के जरिए निवेशक छोटे अमाउंट का भी निवेश कर पा रहे हैं।

इन फंडों ने निवेशकों को किया मालामाल

2024 में कई फंडों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए। इनमें Motilal Oswal Midcap Fund, LIC MF Infra Fund, Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund, Bandhan Small Cap Fund और Motilal Oswal Small Cap Fund शामिल हैं। इनके अलावा एक्टिव मिडकैप, थिमैटिक और स्मॉलकैप फंडों ने भी निवेशकों को मालामाल किया। LIC MF Infra Fund ने इस साल अब तक 52.4 फीसदी रिटर्न दिया है। Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund ने 50 फीसदी रिटर्न दिटा है। बंधन स्मॉलकैप ने 48.9 फीसदी रिटर्न दिया है। मोतीलाल ओसवाल स्मॉलकैप में 48.3 फीसदी रिटर्न दिया है।

हाइब्रिड फंडों का भी अच्छा प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें