म्यूचुअल फंड के निवेशकों के लिए साल 2024 शानदार रहा। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 39 फीसदी बढ़कर नवंबर के अंत में 68 लाख करोड़ रुपये हो गया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आगे भी म्यूचुअल फंड में निवेशकों की दिलचस्पी बने रहने की उम्मीद है। इसकी कई वजहें हैं। इंडियन इकोनॉमी का बेहतर प्रदर्शन जारी रहने की उम्मीद है। तीसरी तिमाही में कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ में रिकवरी आने की संभावना है। इससे स्टॉक मार्केट में रौनक लौटेगी। सिप के जरिए निवेशक छोटे अमाउंट का भी निवेश कर पा रहे हैं।