Get App

'बिका हुआ सामान वापस नहीं होगा!': ऐसा लिखने वाले दुकानदारों की अब खैर नहीं! देना पड़ेगा जुर्माना

National Consumer Rights Day 2024: अक्सर दुकानदार अपनी दुकान पर 'बिका हुआ माल/सामान वापस नहीं होगा' लिखकर टांगे रखते हैं। कई विक्रेताओं द्वारा जारी किए जाने वाले कैश मेमो और बिलों पर भी यह छपा हुआ होता है। ग्राहक जब भी ऐसी दुकानों से खरीदारी करता है तो यही सोचता है कि सामान अभी अच्‍छे से चेक कर ले तो ठीक रहेगा, क्योंकि बाद में ये वापस नहीं करेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 24, 2024 पर 7:41 PM
'बिका हुआ सामान वापस नहीं होगा!': ऐसा लिखने वाले दुकानदारों की अब खैर नहीं! देना पड़ेगा जुर्माना
National Consumer Rights Day 2024: कोई भी दुकानदार ग्राहक को बेचे गए सामान को वापस लेने से इनकार नहीं कर सकता

National Consumer Rights Day 2024: देश भर में आज (24 दिसंबर) राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस यानी नेशनल कंज्यूमर राइट्स डे 2024 मनाया जा रहा है। उपभोक्ता अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और निष्पक्ष व्यापार प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक यह राष्ट्रीय उत्सव है। इस दिन कई गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। इनका उद्देश्य उपभोक्ताओं को सूचित विकल्प बनाने और उनके अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए जागरूक करना है।

अक्सर दुकानदार अपनी दुकान पर 'बिका हुआ माल/सामान वापस नहीं होगा' लिखकर टांगे रखते हैं। कई विक्रेताओं द्वारा जारी किए जाने वाले कैश मेमो और बिलों पर भी यह छपा हुआ होता है। ग्राहक जब भी ऐसी दुकानों से खरीदारी करता है तो यही सोचता है कि सामान अभी अच्‍छे से चेक कर ले तो ठीक रहेगा, क्योंकि बाद में ये वापस नहीं करेगा। दुकानदार पहले ही यह स्‍पष्‍ट कर देता है कि अगर सामान खराब हुआ तो भी वह रिटर्न नहीं होगा। लेकिन आपके मन में कभी यह सवाल आया कि दुकान पर ऐसा लिखना गलत है या सही?

क्या है नियम?

उपभोक्‍ता संरक्षण कानून के अनुसार, कोई भी दुकानदार ग्राहक को बेचे गए सामान को वापस लेने से इनकार नहीं कर सकता। उपभोक्‍ता कानून के मुताबिक, बेची गए सामान को अगर दुकानदार वापस लेने से इनकार करता है और दोषी पाया जाता है तो उसे जुर्माना एवं सजा भुगतनी पड़ सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें