Bilawal Bhutto News: पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने आतंकवाद को लेकर ऐसा बयान दिया है जो दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने कहा है कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले में शामिल हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकियों को भारत को सौंपने के लिए पाकिस्तान तैयार है। इसके लिए उनको किसी प्रकार की आपत्ति नहीं हैं। भुट्टो ने कहा, "पाकिस्तान को विश्वास बहाली के उपाय के रूप में जांच के दायरे में आए व्यक्तियों को भारत को प्रत्यर्पित करने में कोई आपत्ति नहीं है। बशर्ते नई दिल्ली इस प्रक्रिया में सहयोग करने की इच्छा दिखाए।"