Get App

IRDAI ने बीमा सुगम का ड्राफ्ट रेगुलेशन पेश किया, जानिए Bima Sugam से होंगे क्या फायदें

बीमा सुगम इंश्योरेंस की दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगा। इस पर सभी तरह की बीमा कंपनियां और उनके प्रोडक्ट्स उपलब्ध होंगे। आबादी के बड़े हिस्से को बीमा के दायरे में लाने में भी यह प्लेटफॉर्म मददगार साबित होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 14, 2024 पर 2:28 PM
IRDAI ने बीमा सुगम का ड्राफ्ट रेगुलेशन पेश किया, जानिए Bima Sugam से होंगे क्या फायदें
यह डिजिटल प्लेटफॉर्म बीमा कंपनियों, पॉलिसीहोल्डर्स और इंटरमीडियरीज के लिए होगा।

इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDAI) ने बीमा सुगम के लिए ड्राफ्ट रेगुलेशन जारी कर दिया है। बीमा सुगम (Bima Sugam) एक इलेक्ट्रॉनिक इंश्योरेंस मार्केट प्लेस होगा। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म बीमा कंपनियों, पॉलिसीहोल्डर्स और इंटरमीडियरीज के लिए होगा। इस प्लेटफॉर्म पर लाइफ, हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदी जा सकेगी। साथ ही पॉलिसी सर्विसिंग, क्लेम सेटलमेंट और ग्रिवान्स रिड्रेसल जैसी सेवाएं भी इस पर मिलेंगी। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए कस्टमर्स को कोई फीस नहीं चुकानी होगी। ड्राफ्ट रेगुलेशन पर लोगों से 4 मार्च तक राय मांगी गई है।

कंपनीज एक्ट, 2013 के तहत बनेगा

आईआरडीए ने कहा कि इसे कंपनीज एक्ट, 2013 के तहत बनाया जाएगा। यह नॉट-फॉर-प्रॉफिट कंपनी होगी। इस कंपनी में लाइफ, जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों की हिस्सेदारी होगी। किसी कंपनी के पास नियंत्रणयोग्य (Controlling) हिस्सेदारी नहीं होगी। जरूरत पड़ने पर शेयरहोल्डर्स को इसमें कंट्रिब्यूट करना होगा। आईआरडीए इस कंपनी के बोर्ड के दो सदस्य नॉमिनेट करेगा। रेगुलेटरी एप्रूवल के बाद इस कंपनी के चेयरपर्सन और सीईओ की नियुक्ति होगी। एक रिस्क मैनेजमेंट कमेटी भी बनाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: अभी 10 लाख कहां निवेश करने पर होगी मोटी कमाई? जानिए Franklin Templeton के जानकीरमन रेंगाराजू की सलाह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें