इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDAI) ने बीमा सुगम के लिए ड्राफ्ट रेगुलेशन जारी कर दिया है। बीमा सुगम (Bima Sugam) एक इलेक्ट्रॉनिक इंश्योरेंस मार्केट प्लेस होगा। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म बीमा कंपनियों, पॉलिसीहोल्डर्स और इंटरमीडियरीज के लिए होगा। इस प्लेटफॉर्म पर लाइफ, हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदी जा सकेगी। साथ ही पॉलिसी सर्विसिंग, क्लेम सेटलमेंट और ग्रिवान्स रिड्रेसल जैसी सेवाएं भी इस पर मिलेंगी। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए कस्टमर्स को कोई फीस नहीं चुकानी होगी। ड्राफ्ट रेगुलेशन पर लोगों से 4 मार्च तक राय मांगी गई है।