DA Hike Update Budget 2025: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए नया साल खुशखबरी लाने वाला है। माना जा रहा है कि महंगाई भत्ता (Dearness Allowance - DA) 56 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। अभी देश में महंगाई भत्ता 53 फीसदी है, जिसे सरकार 3 फीसदी तक बढ़ा सकती है। अगर ऐसा होगा तो सरकारी केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 53 फीसदी से 56 फीसदी हो सकता है। यह बढ़ोतरी अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के अक्टूबर 2024 तक के आंकड़ों के आधार पर संभावित है। सरकार इसकी घोषणा कभी भी करे लेकिन इसे 1 जनवरी 2025 से लागू माना जाएगा।