Get App

Business Idea: बकरी पालन के बिजनेस में इन बातों का रखें ध्यान, हर महीने होगी अंधाधुंध कमाई

Business Idea: बकरी पालन ग्रामीण क्षेत्रों में खेती के बाद प्रमुख व्यवसाय बन रहा है। इसमें दूध, मांस और खाल की भारी मांग है। सही जानकारी और देखभाल से यह दोहरे मुनाफे वाला व्यवसाय बन सकता है। स्वच्छता, पोषण, कीटाणुनाशक दवाओं का उपयोग और बाड़े की देखभाल के जरिए किसानों को नुकसान से बचाकर मुनाफा बढ़ाया जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 22, 2025 पर 6:51 AM
Business Idea: बकरी पालन के बिजनेस में इन बातों का रखें ध्यान, हर महीने होगी अंधाधुंध कमाई
Business Idea: बढ़ती मटन की मांग और बकरी के उत्पादों के उपयोग से बकरी पालन के बिजनेस में तेजी आई है।

अगर आप कम पैसे लगाकर मोटी कमाई करने वाले बिजनेस की तलाश में हैं तो आज हम आपको एक ऐसे सुपरहिट बिजनेस के बारे में बता रहे हैं। जिसमें आप हर महीने लाखों रुपये कमा सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार से भी भरपूर मदद मिल जाएगी। यह बकरी पालन (Goat Farming) का बिजनेस है। बकरी पालन अब ग्रामीण इलाकों में खेती के बाद दूसरा बड़ा कारोबार बनकर उभरा है। इसकी खासियत यह है कि इसमें नुकसान की संभावना कम रहती है। बकरी का दूध और मांस दोनों की बाजार में मांग तेजी से बढ़ रही है।

बकरी के दूध को औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है। वहीं इसका मांस प्रोटीन का बेहतरीन स्रोत है। साथ ही बकरी की खाल से कई उपयोगी उत्पाद बनाए जाते हैं। ऐसे में बकरी पालन के बिजनेस से दोहरी मोटी कमाई कर सकते हैँ। हालांकि सही जानकारी नहीं होने की वजह से बहुत से अच्छी कमाई नहीं कर पाते हैं।

बकरी पालन के बिजनेस में इन बातों का रखें ध्यान

रायबरेली के राजकीय पशु चिकित्सालय शिवगढ़ के पशु चिकित्सा अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत वर्मा ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कई अहम बातें बताई। उन्होंने कहा कि बकरी पालन के बिजनेस में कुछ बातें ऐसी, जिन्हें ध्यान में रखकर मोटी कमाई कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें