चांदी में हाल में आई गिरावट ने इनवेस्टर्स को डरा दिया है। लेकिन, इनवेस्टर्स को डरने की जरूरत नहीं है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) का कहना है कि इस करेक्शन के बावजूद लंबी अवधि के लिहाज से चांदी का अट्रैक्शन बना हुआ है। एएमसी की दलील है कि चांदी का इंडस्ट्रियल इस्तेमाल बढ़ रहा है। इसके अलावा इनफ्लेशन के निगेटिव असर से बचाने में चांदी की भूमिका बनी हुई है। इस वजह से आगे भी इसकी कीमतों में मजबूती जारी रहेगी।
