Buying Home: घर खरीदना किसी के भी जीवन के सबसे महत्वपूर्ण फैसलों में से एक होता है। अपना खुद का घर खरीद पाना आखिरकार एक सपने के सच होने के अलावा और कुछ नहीं है। आप या तो एक नया फ्लैट खरीद सकते हैं या एक पुराना बना घर यानी रीसेल वाला घर खरीद सकते हैं। कोई भी घर खरीदने के समय यही बड़ा सवाल होता है कि कौनसा घर खरीदा जाए, नया या पुराना? ज्यादातर होम बायर्स इसके लिए परेशान होते हैं कि उनके लिए क्या खरीदना सही है। यहां आपको बता रहे हैं कि आप कैसे अपने लिए घर का चुनाव कर सकते हैं।