Canera Bank Fixed Deposit Rates: कल RBI के रेपो रेट घटाने के बाद ज्यादातर बैंक एफडी की ब्याज दरों को कम कर रहे हैं। कल शाम में ही कोटक बैंक ने एफडी के रेट्स को घटाया था और आज केनरा बैंक ने फएडी पर ब्याज दरों को घटा दिया है। केनरा बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है। Canera Bank ने अपनी कुछ पीरियड की एफडी पर इंटरेस्ट रेट को 0.20 फीसदी तक घटा दिया है। ये नई दरें आज गुरुवार 10 अप्रैल 2025 से लागू हो गई है।