Get App

एक दिन में ₹2 लाख से अधिक कैश लेना गैरकानूनी? देना पड़ जाएगा भारी जुर्माना; जानिए पूरा नियम

Cash Transaction: एक व्यक्ति से एक ही दिन में या एक लेनदेन पर ₹2 लाख से ज्यादा कैश लेना गैरकानूनी है। इस नियम का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना लग सकता है। जानिए पूरा नियम और जुर्माने से बचने का तरीका।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 3:46 PM
एक दिन में ₹2 लाख से अधिक कैश लेना गैरकानूनी? देना पड़ जाएगा भारी जुर्माना; जानिए पूरा नियम
कैश लेने की सीमा का पालन करने की जिम्मेदारी उस व्यक्ति की है जो पैसा ले रहा है, न कि जो दे रहा है।

Cash Transaction: क्या आप जानते हैं कि इनकम टैक्स विभाग बड़े कैश लेनदेन पर बहुत ध्यान देता है? अगर आप तय सीमा से ज्यादा कैश लेते हैं तो भारी जुर्माना लग सकता है। खास तौर पर धारा 269ST इसके लिए बनाई गई है, जो यह तय करती है कि कोई व्यक्ति या संस्था कितनी रकम कैश में ले सकता है।

धारा 269ST क्या कहती है

धारा 269ST के अनुसार, कोई भी व्यक्ति ₹2 लाख या उससे ज्यादा कैश नहीं ले सकता। यह सीमा लागू होती है एक ही व्यक्ति से एक ही दिन में, एक ही लेनदेन के लिए, या किसी एक ही मौके या कार्यक्रम से जुड़े कई लेनदेन पर। इसका मतलब है कि अगर आप किसी से कैश में ₹2 लाख या उससे ज्यादा लेते हैं, तो आप नियम का उल्लंघन कर रहे हैं।

जिम्मेदारी किसकी है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें