Get App

कॉलेज कॉम्पिटिशन में ऑफर हुई थी फाइनेंस की जॉब, आज 39000 करोड़ रुपये के एसेट्स का प्रबंधन करती हैं चीनू गुप्ता

चीनू गुप्ता ने करियर की शुरुआत यूटीआई म्यूचुअल फंड से बतौर रिसर्च एनालिस्ट की थी। आज वह एचएसबीसी म्यूचुअल फंड में सीनियर इक्विटी फंड मैनेजर हैं। वह 39000 करोड़ रुपये के एसेट्स का प्रबंधन करती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 09, 2024 पर 4:42 PM
कॉलेज कॉम्पिटिशन में ऑफर हुई थी फाइनेंस की जॉब, आज 39000 करोड़ रुपये के एसेट्स का प्रबंधन करती हैं चीनू गुप्ता
चीनू गुप्ता ने कहा कि शेयर बाजार के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच जाने के बाद यह निवेश में सेलेक्टिव होने का समय है।

चीनू गुप्ता (Cheenu Gupta) 2006 में जब कॉलेज लेवल की एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रही थी तब उन्हें पता नहीं था कि इससे उनके करियर का रास्ता खुलने वाला है। तब गुप्ता मुंबई के एसपी जैन इंस्टीट्यूट में बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्टग्रेजुएट कर रही थीं। फाइनल ईयर में उन्हें अपने एक क्लासमेट के साथ प्रतियोगिता में प्रजेंटेशन देना था। एक लाख रुपये ईनाम वाले इस कॉन्टेस्ट को वह जीत गईं। तब यूटीआई म्यूचुअल फंड (UTI Mutual Fund) के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर यूके सिन्हा ने उन्हें ट्रॉफी और चेक दिया। इस मौके पर उन्होंने गुप्ता को अपने म्यूचुअल फंड हाउस में जॉब ऑफर किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद गुप्ता ने बतौर रिसर्च एनालिस्ट यूटीआई में नौकरी शुरू कर दी। तब यूटीआई म्यूचुअल फंड इंडिया के बड़े फंड हाउसेज में से एक था।

हर व्यक्ति का अपने फाइनेंस पर नियंत्रण होना चाहिए

गुप्ता आज HSBC India Mutual Fund में सीनियर इक्विटी फंड मैनेजर हैं। वह 39,319 करोड़ रुपये एसेट्स का मैनेजमेंट करती हैं। उनका मानना है कि हर व्यक्ति को अपने पैसे का प्रबंधन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपके फाइनेंस पर आपका नियंत्रण होना चाहिए। इसकी वजह यह है कि फाइनेंस पर कंट्रोल होने से आत्मविश्वास आता है। आपको यह पता होना चाहिए कि आप कितना खर्च कर रहे हैं और कितनी सेविंग्स कर रहे हैं। यह सवाल से खुद से पूछना जरूरी है कि आपकी सेविंग्स भविष्य के पर्याप्त है या नहीं। अगर आप फ्यूचर के लिए अच्छी बचत कर रहे हैं तो इससे आप अपना उद्यम भी शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं।

यह निवेश में सेलेक्टिव होने का समय है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें