चीनू गुप्ता (Cheenu Gupta) 2006 में जब कॉलेज लेवल की एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रही थी तब उन्हें पता नहीं था कि इससे उनके करियर का रास्ता खुलने वाला है। तब गुप्ता मुंबई के एसपी जैन इंस्टीट्यूट में बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्टग्रेजुएट कर रही थीं। फाइनल ईयर में उन्हें अपने एक क्लासमेट के साथ प्रतियोगिता में प्रजेंटेशन देना था। एक लाख रुपये ईनाम वाले इस कॉन्टेस्ट को वह जीत गईं। तब यूटीआई म्यूचुअल फंड (UTI Mutual Fund) के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर यूके सिन्हा ने उन्हें ट्रॉफी और चेक दिया। इस मौके पर उन्होंने गुप्ता को अपने म्यूचुअल फंड हाउस में जॉब ऑफर किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद गुप्ता ने बतौर रिसर्च एनालिस्ट यूटीआई में नौकरी शुरू कर दी। तब यूटीआई म्यूचुअल फंड इंडिया के बड़े फंड हाउसेज में से एक था।