Get App

बच्चों के हायर एजुकेशन के लिए बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं? अपनाएं ये टिप्स

हायर एजुकेशन की फीस जिस तरह से बढ़ रही है, मातापिता अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए चिंतित हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर पेरेंट्स सही प्लानिंग के साथ जल्द इनवेस्टमेंट शुरू कर देते हैं तो उन्हें बड़ा फंड जुटाने में दिक्कत नहीं आएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 26, 2025 पर 5:28 PM
बच्चों के हायर एजुकेशन के लिए बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं? अपनाएं ये टिप्स
बच्चों के हायर एजुकेशन के लिए इनवेस्टमेंट एप्रोच इस बात पर निर्भर करता है कि इस पैसे की जरूरत कितने साल बाद पड़ने वाली है।

बच्चों के हायर एजुकेशन के लिए बड़ा फंड तैयार करना एक बड़ा चैलेंज है। म्यूचुअल फंडों की स्कीम के जरिए भी बच्चों के एजुकेशन के लिए बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। म्यूचुअल फंड की स्कीम में SIP से लंबी अवधि के निवेश पर बहुत अच्छा रिटर्न मिलता है। इसके लिए म्यूचुअल फंडों की खास स्कीमें भी हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए सीएनबीसी-टीवी18 ने निसरीन मामाजी से बात की। मामाजी मनीवर्क्स फाइनेंशियल सर्विसेज की फाउंडर हैं।

निवेश की अवधि के हिसाब से बनाए प्लान

मामाजी ने कहा कि बच्चों के हायर एजुकेशन (Children Higher Education) के लिए इनवेस्टमेंट एप्रोच इस बात पर निर्भर करता है कि इस पैसे की जरूरत कितने साल बाद पड़ने वाली है। उन्होंने कहा, "आज कई पेरेंट्स के लिए यह एक बड़ा चैलेंज है। वे अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं। अगर आपके पास इनवेस्टमेंट के लिए 10-15 साल का समय है तो आप ज्यादा रिटर्न के लिए थोड़ा रिस्क ले सकते हैं।" म्यूचुअल फंड की स्कीम में जितने लंबे समय तक निवेश किया जाए, रिटर्न उतना ज्यादा रहने की संभावना होती है।

सही एसेट ऐलोकेशन का करें इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें