बच्चों के हायर एजुकेशन के लिए बड़ा फंड तैयार करना एक बड़ा चैलेंज है। म्यूचुअल फंडों की स्कीम के जरिए भी बच्चों के एजुकेशन के लिए बड़ा फंड तैयार किया जा सकता है। म्यूचुअल फंड की स्कीम में SIP से लंबी अवधि के निवेश पर बहुत अच्छा रिटर्न मिलता है। इसके लिए म्यूचुअल फंडों की खास स्कीमें भी हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए सीएनबीसी-टीवी18 ने निसरीन मामाजी से बात की। मामाजी मनीवर्क्स फाइनेंशियल सर्विसेज की फाउंडर हैं।