FD Rates: सिटी यूनियन बैंक ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है। सितंबर 2024 में कई बैंकों ने 3 करोड़ रुपये तक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों को रिवाइज किया है। बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, कर्नाटक बैंक के बाद सिटी यूनियन बैंक का नाम भी इसमें शामिल हो गया है। आइए जानते हैं कि अब ये बैंक जनरल और सीनियर सिटीजन्स को कितना ब्याज ऑफर कर रहा है। ये नई दरें 1 सितंबर 2024 से लागू हो गई हैं।