Citizens complaints Deadline: देश के नागरिकों की हर शिकायत का समाधान अब 60 के बजाय 21 दिनों में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर सरकार ने नागरिकों की शिकायत के समाधान के लिए आवश्यक अधिकतम समय को घटाकर 21 दिन कर दिया है। कांग्रेस की अगुवाई वाली UPA कार्यकाल में यह डेडलाइन 60 दिन था। 2020 में मोदी सरकार ने समय सीमा घटाकर 45 दिन और फिर 2022 में 30 दिन कर दी। सरकार को हर साल सेंट्रलसेंट पब्लिक ग्रीवेंस रिड्रेस एंड मॉनिटरिंग सिस्टम (CPGRAMS) पर 30 लाख से अधिक जन शिकायतें प्राप्त होती हैं।