Get App

ICICI Bank ने सेविंग अकाउंट पर बढ़ाया मिनिमम बैलेंस, सिविल सोसाइटी कर रही विरोध, सरकार से मांगी मदद

ICICI Bank: आईसीआईसीआई बैंक ने 1 अगस्त 2025 से सेविंग अकाउंट में 50,000 रुपये न्यूनतम बैलेंस रखना अनिवार्य कर दिया है। अब अगर बैलेंस इससे कम होता है तो बैंक चार्ज वसूलेगा। ये नियम 1 अगस्त के बाद सेविंग अकाउंट खोलने वाले सभी नए ग्राहकों पर लागू होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 11, 2025 पर 4:42 PM
ICICI Bank ने सेविंग अकाउंट पर बढ़ाया मिनिमम बैलेंस, सिविल सोसाइटी कर रही विरोध, सरकार से मांगी मदद
आईसीआईसीआई बैंक के नए सेविंग अकाउंट के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB)की शर्त बढ़ाने के फैसले को लेकर एक सिविल सोसायटी संगठन विरोध कर रहा है।

ICICI Bank: आईसीआईसीआई बैंक ने 1 अगस्त 2025 से सेविंग अकाउंट में 50,000 रुपये न्यूनतम बैलेंस रखना अनिवार्य कर दिया है। अब अगर बैलेंस इससे कम होता है तो बैंक चार्ज वसूलेगा। ये नियम 1 अगस्त के बाद सेविंग अकाउंट खोलने वाले सभी नए ग्राहकों पर लागू होगा।आईसीआईसीआई बैंक के नए सेविंग अकाउंट के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB)की शर्त बढ़ाने के फैसले को लेकर एक सिविल सोसायटी संगठन विरोध कर रहा है। इस पूरे मुद्दे पर ‘बैंक बचाओ देश बचाओ मंच’ ने फाइनेंस मिनिस्ट्री से हस्तक्षेप की मांग की है। संगठन का कहना है कि यह कदम सरकार के सभी के लिए बैंकिंग और आर्थिक विकास के विजन के खिलाफ है।

फाइनेंस मिनिस्ट्री को लिखा लेटर

संगठन ने वित्त सचिव को लिखे पत्र में इस फैसले को अन्यायपूर्ण और पीछे ले जाने वाला बताया। बैंक ने 1 अगस्त 2025 से नए खोले जाने वाले सेविंग अकाउंट के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस की लिमिट पांच गुना बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी है। इससे पहले 31 जुलाई 2025 तक यह लिमिट 10,000 रुपये थी।

पहले ये थी लिमिट

बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार अब सेमी-अर्बन शाखाओं में यह लिमिट 25,000 रुपये और ग्रामीण शाखाओं में 10,000 रुपये कर दी गई है, जो पहले क्रमशः 5,000 रुपये और 2,000 रुपये थी। मंच के संयोजक बिस्वरंजन राय और सौम्या दत्ता ने कहा कि यह फैसला समावेशी बैंकिंग की सोच को कमजोर करता है और आम ग्राहकों, खासकर कम आय वाले लोगों पर बोझ डालता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें