Get App

हट सकता है 12% GST, अगली जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस मुद्दे पर हो सकती है चर्चा - सूत्र

सूत्र बता रहें कि अगली GST काउंसिल की बैठक में 12% GST दर को हटाने पर चर्चा हो सकती है। रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाले ज्यादातर आइटम्स पर अभी 12% GST है। वहीं 12% रेट हटने पर कुछ आइटम्स 5% के स्लैब में तो कुछ आइटम्स 18% के स्लैब में जा सकते हैं। स्लैब के घटने से चीज, कंडेंस्ड मिल्क, फ्रूट ज्यूस, नमकीन, छाता और पेंसिल जैसे आइटम सस्ते हो सकते हैं। लेकिन कॉन्टैक्ट लेंस, कार्पेट समेत कई आइटम्स महंगे भी हो सकते हैं

Alok Priyadarshiअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 1:57 PM
हट सकता है 12% GST, अगली जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस मुद्दे पर हो सकती है चर्चा - सूत्र
GST रेट रेशनलाईजेशन पर विचार करने के लिए सरकार ने मंत्रियों का एक समूह भी बनाया है। हालांकि सूत्र बता रहे हैं कि GoM में 12% GST रेट को हटाने को लेकर आम राय नहीं बनी है

ग्राहकों को सरकार जीएसटी (Goods & Service Tax (GST) पर राहत का तोहफा दे सकती है। सरकार द्वारा कई सामानों पर जीएसटी को हटाया जा सकता है। फिलहाल जीएसटी के 12% वाले स्लैब को हटाने को लेकर कवायद तेज हो गई है। सीएनबीसी-आवाज़ के एक्सक्लूसिव सूत्रों के मुताबिक अगली GST काउंसिल की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। इस समय चीज, कंडेंस्ड मिल्क, फ्रूट जूस, नमकीन, समेत कई रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले आइटम्स पर 12% GST लगता है। इस पर लोगों को राहत मिल सकती है।

इस खबर पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के आलोक प्रियदर्शी ने सूत्रों के हवाले से कहा कि पिछले काफी समय से स्लैब को कम करने की मांग की जा रही थी। इंडस्ट्री की तरफ से और आम लोगों तरफ से लगातार सरकार पर दबाव बन रहा है कि जीएसटी की दरों में कमी लाई जाये ताकि उसके तहत आने वाले सामानों की कीमत भी कम हो सके।

आलोक ने कहा कि इस समय कई सामानों पर अलग-अलग दरों में जीएसटी लागू होता है। इसे सरल किया जाना चाहिए। इंडस्ट्री की मांग है कि सिर्फ तीन प्रकार के स्लैब में ही जीएसटी लागू की जानी चाहिए और रोजमर्रा के सामानों पर इसकी दर भी कम होनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें