Get App

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों पर एक साथ लग सकती हैं दो पेनाल्टी, मोदी सरकार का नया आदेश

7th Pay Commission: डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) ने कर्मचारियों की नौकरी के दौरान सेकंड और मल्टीपल पेनाल्टी को लेकर क्लेरिफिकेशन दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2022 पर 12:16 PM
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों पर एक साथ लग सकती हैं दो पेनाल्टी, मोदी सरकार का नया आदेश
7th Pay Commission: DoPT ने कर्मचारियों की नौकरी के दौरान सेकंड और मल्टीपल पेनाल्टी को लेकर क्लेरिफिकेशन दिया है।

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों पर एक साथ दो पेनाल्टी लगा सकती है। दरअसल, पेनाल्टी लगाने को लेकर कर्मचारियों को काफी कन्फ्यूजन था जिसे लेकर सरकार ने सफाई दी है।डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) ने कर्मचारियों की नौकरी के दौरान सेकंड और मल्टीपल पेनाल्टी को लेकर क्लेरिफिकेशन दिया है। 28 अक्टूबर 2022 के डीओपीटी के ऑफिस मेमोरेंडम (Office Memorandum) के मुताबिक अधिकारियों को सजा आदेश (Punishment Order) में साफ बताना होगा कि क्या दो पेनाल्टी (या मल्टीपल पेनाल्टी) एक साथ या अलग-अलग चलेंगे।

DoPT ने बताए पेनाल्टी के नियम

ऑफिस मेमोरेंडम में कहा कि अगर स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा गया है तो दो या सभी मल्टीपल पेनाल्टी एक साथ चलाई जानी चाहिए। चाहे आदेश बाद में ही दिया गया हो लेकिन एक साथ तुरंत सभी पेनाल्टी चलनी चाहिए। यदि पहले की सजा चल रही है तो बाकी बचे हुए को भी लागू किया जा सकता है। DoPT ने मल्टीपल पेनाल्टी से जुड़े नियमों के बारे में बताया है। ये नियम उन सभी कर्माचारियों के लिए है जिन्हें सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन मिल रहा है।

पेंशन नियमों में किया बदलाव (CCS (Pension) Rule Change)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें