7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों पर एक साथ दो पेनाल्टी लगा सकती है। दरअसल, पेनाल्टी लगाने को लेकर कर्मचारियों को काफी कन्फ्यूजन था जिसे लेकर सरकार ने सफाई दी है।डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DoPT) ने कर्मचारियों की नौकरी के दौरान सेकंड और मल्टीपल पेनाल्टी को लेकर क्लेरिफिकेशन दिया है। 28 अक्टूबर 2022 के डीओपीटी के ऑफिस मेमोरेंडम (Office Memorandum) के मुताबिक अधिकारियों को सजा आदेश (Punishment Order) में साफ बताना होगा कि क्या दो पेनाल्टी (या मल्टीपल पेनाल्टी) एक साथ या अलग-अलग चलेंगे।