Air conditioner: तपती गर्मी में अच्छी नींद के लिए लोग अपने घरों में एयर कंडीशनर (Air conditioner) लगाते हैं। लेकिन कुछ लोगों को ये समझ नहीं आता कि वह AC का तापमान कितना रखें जो कि सेहत पर बुरा असर न डालें। एसी चलाते हुए लोग ये भूल बैठते हैं कि शरीर को मौसम के हिसाब से ठंडक मिलनी चाहिए। रात में गहरी नींद आए इसके लिए कमरे का तापमान सही होना चाहिए। अगर आप एसी का तापमान कम कर के रखेंगे तो इसका सेहत पर बुरा प्रभाव भी पड़ सकता है। यहां हम आपको बता रहरे हैं कि रात में अच्छी नींद के लिए एसी का तापमान कितना रखना चाहिए?