Air Conditioner: इन दिनों देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं कुछ जगह तेज हवाएं भी चल रही हैं। कुछ घरों में बारिश के मौसम में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल बंद कर दिया जाता है। वहीं कुछ लोग बारिश होने के बावजूद भी एयर कंडीशनर चलाते हैं। हालांकि लोगों के मन में एक सवाल हमेशा उठता है कि क्या भारी बारिश और आंधी के दौरान क्या एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करना सुरक्षित है। ये एक अहम सवाल है और हम सबको इस बारे में जानना बेहद जरूरी है।