Air Conditioners: इन दिनों कई इलाके भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। मई-जून के महीने में वैसे भी तेज गर्मी पड़ती है। ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए बहुत से लोग एसी का सहारा लेते हैं। ताकि सुकून भरी नींद ले सकें। इस दौरान अगर आपकाे एसी से तेज आवाज आ रही है तो नींद में खलल पड़ सकता है। एक चिंता ऊपर से सताने लगेगी कि आखिर एसी को क्या हो गया है? अगर आप भी कुछ इसी तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है।