Get App

Air Conditioners: कूलिंग हो जाए कम, AC से आने लगे तेज आवाज तो कभी न करें इग्नोर, ऐसे करें ठीक

Air Conditioners: एयर कंडीशनर से हल्की आवाज आना नॉर्मल है। लेकिन कई बार कुछ गड़बड़ी से इसमें आवाज तेज आने लगती है। ऐसे में इसे कभी भी इग्नोर न करें। वहीं कूलिंग भी बेहतर तरीके से नहीं मिल रही है तो इसे तुरंत दिखाने की जरूरत होती है। कभी-कभी एसी के पार्ट्स ढीले पड़ने की वजह से भी ऐसा हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 11, 2023 पर 3:30 PM
Air Conditioners: कूलिंग हो जाए कम, AC से आने लगे तेज आवाज तो कभी न करें इग्नोर, ऐसे करें ठीक
Air Conditioners: अगर एसी 10 साल पुराना है तो उसमें तेज आवाज आ सकती है

Air Conditioners: इन दिनों कई इलाके भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। मई-जून के महीने में वैसे भी तेज गर्मी पड़ती है। ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए बहुत से लोग एसी का सहारा लेते हैं। ताकि सुकून भरी नींद ले सकें। इस दौरान अगर आपकाे एसी से तेज आवाज आ रही है तो नींद में खलल पड़ सकता है। एक चिंता ऊपर से सताने लगेगी कि आखिर एसी को क्या हो गया है? अगर आप भी कुछ इसी तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है।

वहीं अगर एसी ढंग से कूलिंग नहीं कर रहा है। इसका मतलब इसमें कोई खराबी आ गई है। इसे फौरन ठीक करा लेना चाहिए नहीं तो एसी धीरे-धीरे और ज्यादा खराब होता जाएगा। सर्विस सेंटर में फोन करके इसे ठीक करा लेना चाहिए। आइए जानते हैं एसी में से आवाज आने के क्या-क्या कारण हो सकते हैं?

क्यों आती है एसी से तेज आवाज?

अगर एसी कई साल पुराना हो गया है तो हो सकता है कि मशीन के पार्ट्स ढीले पड़ गए हों। कभी-कभी एसी के हिस्सों में कचरा या डस्ट जम जाता है। जिससे पार्ट्स काफी गंदे हो जाते हैं। ऐसे में कंप्रेसर और कंडेनसर की बेहतर तरीके से जांच कर लेनी चाहिए। एयर कंडीशनर से तेज आवाज निकल रहा है तो आपको सबसे पहले एसी का कंप्रेसर और कंडेसनर को चेक करवाना चाहिए। वहीं अगर एसी 10 साल पुराना है तो उसमें से तेज आवाज निकल सकती है। एसी में तेज आवाज आने का एक कारण मोटर में खराबी भी हो सकती है। लिहाजा तुरंत ठीक करा लेना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें