जेट फ्यूल या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) 1.45 प्रतिशत महंगा हो गया है। सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 दिसंबर से ATF के दाम में इजाफा किया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ATF की कीमत 1,318.12 रुपये प्रति किलोलीटर या 1.45 प्रतिशत बढ़कर 91,856.84 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई। ATF की कीमतों में यह लगातार दूसरी मासिक वृद्धि है।
