Get App

ATF Price Hike: हवाई सफर होने वाला है महंगा! जेट फ्यूल की कीमत 1.45% बढ़ी

Jet Fuel Price Hike: सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड हर महीने की पहली तारीख को ATF और कुकिंग गैस की कीमतों को रिवाइज करती हैं। ऐसा बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय ईंधन की औसत कीमत और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर किया जाता है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 01, 2024 पर 11:29 AM
ATF Price Hike: हवाई सफर होने वाला है महंगा! जेट फ्यूल की कीमत 1.45% बढ़ी
इससे पहले 1 नवंबर को ATF की कीमतों में 2,941.5 रुपये प्रति किलोलीटर की वृद्धि की गई थी।

जेट फ्यूल या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) 1.45 प्रतिशत महंगा हो गया है। सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 दिसंबर से ATF के दाम में इजाफा किया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ATF की कीमत 1,318.12 रुपये प्रति किलोलीटर या 1.45 प्रतिशत बढ़कर 91,856.84 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई। ATF की कीमतों में यह लगातार दूसरी मासिक वृद्धि है।

मुंबई में ATF की कीमत 84,642.91 रुपये से बढ़कर 85,861.02 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई। कोलकाता में दाम बढ़कर 94,551.63 रुपये और चेन्नई में 95,231.49 रुपये प्रति किलोलीटर हो गए हैं।

नवंबर में बढ़ोतरी से पहले कितना सस्ता हुआ था ATF

इससे पहले 1 नवंबर को दरों में 2,941.5 रुपये प्रति किलोलीटर (3.3 प्रतिशत) की वृद्धि की गई थी। नवंबर में हुई बढ़ोतरी से पहले ATF की कीमतों में दो बार कटौती हुई थी, जिससे कीमत इस साल के लो तक चली गई थी। 1 अक्टूबर को ATF की कीमत 6.3 प्रतिशत या 5,883 प्रति किलोलीटर और 1 सितंबर को 4.58 प्रतिशत या 4,495.5 रुपये प्रति किलोलीटर घटी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें