Get App

बैंक ऑफ बड़ौदा ने लॉन्च किए दो खास तरह के प्रीमियम डेबिट कार्ड, जानिए इनके फायदे

Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने दो नए प्रीमियम डेबिट कार्ड लॉन्च किए हैं। इनमें से एक मेटल एडिशन सुपर प्रीमियम वीजा इनफाइनाइट डेबिट कार्ड है। दूसरा वीजा सिग्नेचर डेबिट कार्ड है

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Nov 02, 2022 पर 11:25 AM
बैंक ऑफ बड़ौदा ने लॉन्च किए दो खास तरह के प्रीमियम डेबिट कार्ड, जानिए इनके फायदे
बैंक ऑफ बड़ौदा के मौजूदा ग्राहक किसी भी ब्रांच में जाकर प्रीमियम डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Bank of Baroda: भारत का तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda -BOB) ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए प्रीमियम डेबिट कार्ड लॉन्च किए हैं। इनमें एक कार्ड BoB World Opulence है। यह मेटल एडिशन (Metal Edition) सुपर प्रीमियम वीजा इनफाइनाइट डेबिट कार्ड (super-premium Visa Infinite Debit Card) है। वहीं बैंक का दूसरा प्रीमियम डेबिट कार्ड BoB World Sapphire है। ये एक वीजा सिग्नेचर डेबिट कार्ड (Visa Signature Debit Card) है। बैंक ने एक बयान में कहा है कि दोनों नए प्रीमियम डेबिट कार्ड बैंक के हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (High Networth Individual -HNI) वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

मिलेंगे रिवॉर्ड्स

ये दोनों डेबिट कार्ड काफी अच्छे हैं। इन कार्ड्स पर पॉवरफुल रिवार्ड्स मुहैया कराए जाएंगे। इनमें से दूसरे वेरिएंट के डेबिट कार्ड BoB World Sapphire के दो सब वैरिएंट में मिलेंगे। बैंक ने BoB World Sapphire प्रीमियम कार्ड पर मेल (Male) और फीमेल (Female) यूजर्स के लिए अलग-अलग ऑफर दिए हैं। बैंक ने जेंडर के आधार पर इस कार्ड पर खास ऑफर दिए हैं। बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जॉयदीप दत्ता रॉय (Joydeep Dutta Roy) ने कहा कि जैसे-जैसे हमारे ग्राहकों की जरुरतें, प्राथमिकताएं और आकांक्षाएं बढ़ती जाती हैं। वैसे-वैसे बैंक भी अपने ऑफर्स में बदलाव लाते हैं। उन्होंने कहा कि दो नए प्रीमियम डेबिट कार्ड लॉन्च करने पर हमें बेहद खुशी हो रही है।

फेडरल बैंक ने ग्राहकों को दिया खास तोहफा, क्रेडिट कार्ड पर 3 लाख का लाइफ इंश्योरेंस फ्री

जानिए कौन कर सकते हैं अप्लाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें