Bank of Baroda: भारत का तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda -BOB) ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए प्रीमियम डेबिट कार्ड लॉन्च किए हैं। इनमें एक कार्ड BoB World Opulence है। यह मेटल एडिशन (Metal Edition) सुपर प्रीमियम वीजा इनफाइनाइट डेबिट कार्ड (super-premium Visa Infinite Debit Card) है। वहीं बैंक का दूसरा प्रीमियम डेबिट कार्ड BoB World Sapphire है। ये एक वीजा सिग्नेचर डेबिट कार्ड (Visa Signature Debit Card) है। बैंक ने एक बयान में कहा है कि दोनों नए प्रीमियम डेबिट कार्ड बैंक के हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (High Networth Individual -HNI) वाले ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।