Get App

Business Idea: कॉटन बड्स के बिजनेस से होगी मोटी कमाई, ऐसे करें शुरू

Business Idea: अगर आप कम पैसे में मोटी कमाई का बिजनेस आइडिया प्लान कर रहे हैं तो कॉटन बड्स का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इन दिनों की इसकी डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही है। छोटे बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को कॉटन बड्स की जरूरत रहती है। ऐसे में एक छोटी मशीन के जरिए कॉटन बड्स बनाने का काम शुरू कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 22, 2023 पर 8:36 AM
Business Idea: कॉटन बड्स के बिजनेस से होगी मोटी कमाई, ऐसे करें शुरू
Business Idea: कॉटन बड्स की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में इस बिजनेस के जरिए बंपर कमाई कर सकते हैं।

Business Idea: भारत में बढ़ती आबादी को देख बाजार में वस्तुओं की मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे में वस्तुओं की बढ़ती मांग को देखते हुए आप कॉटन बड्स (cotton buds) का एक बेहतर बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है। इसमें लागत बेहद कम और मुनाफा ज्यादा होता है। भारत सरकार भी मेड इन इंडिया को बढ़ावा दे रही है। नए स्टार्टअप्स और बिजनेस के लिए आर्थिक सहायता मिलती है। कॉटन बड्स का बिजनेस आप घर बैठे भी शुरू कर सकते हैं। Cotton Buds आप मशीन के जरिए बना सकते हैं। शुरुआती दौर में छोटी मशीनों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Cotton Buds बनाने के लिए एक पतली सी छड़ी चाहे वह प्लास्टिक से बनी हो या फिर लकड़ी से। दोनों सिरों पर रुई को लगा दी जाती है। ताकि जब कानों की सफाई के लिए किया जाये तो ये उन्हें नुकसान न पहुंचा सकें। इन्हें ही Cotton Buds या Cotton Swab कहा जाता है।

कॉटन बड्स बनाने के लिए सामग्री

कॉन बड्स बनाने के लिए उसकी स्टिक आमतौर पर लकड़ी की बनाई जाती है। यह ईको फ्रेंडली भी होते हैं। लकड़ी से बने स्पिंडल को ले आए। जिसकी लंबाई 5 cm से 7 cm होनी चाहिए। बाजार में यह आपको मामूली कीमत में आसानी से मिल जाएगा। इसके बाद कपास यानी रुई की जरूरत पड़ेगी। जिसे आप स्पिंडल के दोनों सिरों पर लगाएंगे। आपको रूई भी बाजार में कम कीमत में आसानी से मिल जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें