Get App

Business Idea: मछली के साथ बत्तख पालन का बिजनेस करें शुरू, होगी अंधाधुंध कमाई

Business Idea: अगर आप बिजनेस की तलाश में हैं तो आज हम आपके लिए एक बेहतर बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। यह मछली पालन के साथ बत्तख पालन का बिजनेस है। इसे बेहद कम निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं। मछली के साथ बत्तख पालन से प्रोटीन उत्पादन के अलावा बत्तखों के मलमूत्र का बेहतर इस्तेमाल भी होता है

Jitendra Singhअपडेटेड Sep 04, 2024 पर 6:55 AM
Business Idea: मछली के साथ बत्तख पालन का बिजनेस करें शुरू, होगी अंधाधुंध कमाई
Business Idea: एक तालाब में मछली के साथ बत्तख पालन कर बंपर कमाई कर सकते हैं।

आज कल के इस अर्थयुग में हर कोई मोटी कमाई करना चाहता है। इसके लिए कोई नौकरी करते हैं तो कोई बिजनेस का सहारा लेते हैं। अगर आप भी बिजनेस के जरिए मोटी कमाई करना चाहते हैं तो हम आपके लिए बेहतर बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। यह बिजनेस मछली पालन के साथ बत्तख पालन का बिजनेस है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए राज्य सरकारें और केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक मदद भी मुहैया कराई जा रही है। यह एक फायदेमंद बिजनेस है। मछली के साथ बत्तख पालन से प्रोटीन उत्पादन के अलावा बत्तखों के मलमूत्र का बेहतर इस्तेमाल भी होता है।

ये दोनों बिजनेस एक-दूसरे को सहयोग करने के साथ-साथ कम लागत में अधिक उत्पादन मिलता है। इस तरह के बिजनेस से मछली पालन पर होने वाले खर्च में करीब 60 फीसदी की बचत की जा सकती है। इसके साथ ही बत्तख, तालाब की गंदगी को खाकर उसकी साफ-सफाई कर देती हैं। ये पानी में तैरने से तालाब में ऑक्सीजन का स्तर भी बढ़ा देती हैं। इससे मछलियों की ग्रोथ बढ़ जाती है।

मछली के साथ बत्तख पालन का बिजनेस कैसे करें शुरू?

मछलियों के साथ बत्तख पालन के लिए अच्छी नस्ल की बत्तख पालनी चाहिए। बत्तख पालन के लिए खाकी कैम्पबेल प्रजाति, सिलहेट मेटे (भारतीय प्रजाति), नागेश्वरी (भारतीय प्रजाति), इंडियन रनर प्रजाति को चयन कर सकते हैं। मछली के साथ बत्तख पालन (Duck Farming) के लिए ऐसे तालाब का चयन किया जा सकता है। जिसकी गहराई कम से कम 1.5 से 2 मीटर हो। तालाब में 250 से 350 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से चूने का इस्तेमाल करना चाहिए। तालाब के ऊपर या किसी किनारे पर बत्तखों के लिए बाड़ा बना सकते हैं। तालाब पर बांस और लकड़ी से बाड़ा बनाएं। बाड़ा हवादार होने का साथ-साथ सुरक्षित भी होना चाहिए। एक हेक्टेयर एरिया में 250 से 300 बत्तख पाल सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें