Get App

Business Idea: बिना पैसे लगाए शुरू करें यह बिजनेस, अंधाधुंध होगी कमाई

Business Idea: आज एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में चर्चा कर रहे हैं, जिसे शायद आप पहली बार सुन रहे होंगे। आज कल लोगों के पास घरों में कई ऐसे सामान होते है। जिनका कोई यूज नहीं रहता है। बहुत से लोग इन सामानों को स्टोर रूम में रख देते हैं या फिर बेचने की कोशिश करते हैं। इस पुराने सामान को लेकर एक ऑफलाइन दुकान खोल सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 11, 2024 पर 6:55 AM
Business Idea: बिना पैसे लगाए शुरू करें यह बिजनेस, अंधाधुंध होगी कमाई
Business Idea: बड़े शहरों में अच्छी कंडीशन में पुराना सामान फौरन बिक जाता है। इससे भी आप मोटी कमाई कर सकते हैं।

अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं। उसमें सफलता नहीं मिल रही है तो परेशान न हों। कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया भी हैं। जिन्हें कम पैसे लगाकर शुरू कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई दुकान या स्टोर रूम है तो बिना पैसे लगाए बंपर कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस की शुरुआत करना भी बेहद आसान है। आज के इस युग में कम निवेश में तगड़ा मुनाफा देने वाला बिजनेस (High Profit Giving Business) कौन नहीं करना चाहता है। आप पुराना सामान (old stuff) बेचने का ऑफलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक Thrift Store खोलना होगा। जिन लोगों के घरों में पड़ा सामान किसी यूज का नहीं है। वो दे जाएंगे और जिनके यूज का सामान है वो खरीद ले जाएंगे। इससे आप लोगों की मदद भी करेंगे। नया सामान बनाने में जो कार्बन उत्सर्जन होता है। उसमें भी रोक लगेगी।

पुराने सामानों की कैसे करें बिक्री ?

आप अपने इस स्टोर में ऐसे सामान रखें जो रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करते हों। जैसे बहुत से लोगों के घरों में इस्त्री करने वाला प्रेस रखा होता है। कभी-कभी लोगों को पसंद नहीं होता तो दूसरा खरीद लेते हैं। ऐसे में उस सामान को वो स्टोर रूम में रखेंगे या फिर कबाड़ वाले को बेच देंगे, जहां कम पैसे मिलेंगे। लिहाजा उनका सामान अपने स्टोर पर रखवा लें। उसमें अपना कमीश जोड़कर प्राइस टैग लगाकर रख दें। जब सामान बिक जाए तो उसके पैसे देकर अपना कमीशन अपने पास रखें। इस तरह से आप अपने स्टोर पर गैस चूल्हा, कूलर, पंखा, स्मार्ट टीवी, मोबाइल, गीजर, स्टडी लैंप जैसे तमाम सामान लोगों से ले सकते हैं। ये ऐसे सामान हैं जो फटाफट बिक जाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें