Get App

Business Idea: जगह नहीं है तो हवा में उगाएं आलू, बढ़ेगा प्रोडक्शन, होगी मोटी कमाई

Business Idea: किसान अब एरोपोनिक तकनीक (Aeroponic Technique) के जरिए हवा में आलू की खेती कर सकते हैं। इसमें लागत कम और बंपर पैदावार होती है। इसके चलते मोटी कमाई कर सकते हैं। इस तकनीक के जरिए आलू के उत्पादन में 10 गुना तक बढ़ोतरी हो सकती है। हरियाणा सरकार इसके लिए प्रोत्साहित भी कर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 10, 2024 पर 6:57 AM
Business Idea: जगह नहीं है तो हवा में उगाएं आलू, बढ़ेगा प्रोडक्शन, होगी मोटी कमाई
Business Idea: ऐरोपोनिक तकनीक में न मिट्टी और न ही जमीन की जरूरत होती है। इसमें पौधे को हवा में उगाया जाता है।

Business Idea: देश में बड़े पैमाने पर आलू की खेती की जाती है। ज्यादातर जगहों पर आलू की खेती पारंपरिक तरीके से की जाती है। हालांकि कभी-कभी किसानों को गर्मी, सूखा और बारिश की मार भी झेलनी पड़ती है। जिससे फसल चौपट हो जाती है। ऐसे मे वैज्ञानिकों ने आलू की खेती के लिए नई तकनीक इजाद की है। इस तकनीक से आलू की खेती (Potato Farming) हवा में कर सकते हैं। इस तकनीक का नाम एरोपोनिक फार्मिंग (Aeroponic Farming) है। इसमें पारंपरिक खेती के मुकाबले 10 गुना से ज्यादा उत्पादन बढ़ जाएगा। इसे हरियाणा के करनाल जिले में स्थित आलू प्रौद्योगिकी केंद्र ने तैयार की है।

किसानों को भी इस तकनीक से आलू की खेती करने की मंजूरी दे दी गई है। इस तकनीक में नर्सरी में आलू के पौधों को तैयार किया जाता है। जिनकी रोपाई एक एरोपोनिक यूनिट में की जाती है।

क्या है एरोपोनिक खेती?

आलू के उन्नत किस्म के पौधों को नर्सरी में तैयार करके गार्डनिंग यूनिट में पहुंचाया जाता है। इसके बाद पौधों की जड़ों को बावस्टीन में डुबो दिया जाता है। जिससे फंगस का खतरा ना रहे। इसके बाद ऊंचा बेड बनाकर आलू के पौधों की रोपाई की जाती है। जब पौधे 10 से 15 दिन के हो जाते हैं तो एरोपोनिक यूनिट में पौधों की रोपाई करके कम समय में अधिक आलू का उत्पादन मिलता है। अन्य देशों में ये तकनीक काफी मशहूर है। लेकिन भारत में एरोपोनिक फार्मिंग का श्रेय आलू प्रोद्योगिकी संस्थान शामगढ़ (Potato Technology Centre) को दिया जाता है। इस संस्थान ने ही भारत में एरोपोनिक फार्मिंग को मंजूरी दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें