Get App

Business Idea: किसी भी गली में शुरू करें खिलौनों का बिजनेस, खरीदारों की लग जाएगी लाइन, ताबड़तोड़ होगी कमाई

Business Idea: भारतीय खिलौना उद्योग में तगड़ी मजबूती आई है। यूरोप जापान और अमेरिका के बच्चे भारतीय खिलौनों से खेल रहे हैं। आप भी इस सेक्टर में उतरकर मोटी कमाई कर सकते हैं। साथ ही देश को आत्मनिर्भर बनाने में भी योगदान दे सकते हैं। जानिए कैसे बेहद कम लागत में टॉय इंडस्ट्री में उतरा जा सकता है और आराम से बढ़िया कमाई की जा सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 24, 2024 पर 7:44 AM
Business Idea: किसी भी गली में शुरू करें खिलौनों का बिजनेस, खरीदारों की लग जाएगी लाइन, ताबड़तोड़ होगी कमाई
Business Idea: भारत में बने खिलौनों का निर्यात बढ़ा है जबकि आयात में कमी आई है।

आज के इस अर्थ युग में हर किसी की इच्छा है कि नौकरी के साथ में कुछ अतिरिक्त कमाई हो जाए तो बेहतर है। अगर आप भी कुछ अतिरिक्त कमाई की तलाश में हैं तो आपको एक बेहतर बिजनेस आइडा दे रहे हैं। अपने हुनर के मुताबिक, हर महीने लाखों रुपये आराम से कमा सकते हैं। ऐसे ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दे रहे हैं। इसके लिए खिलौना इंडस्ट्री को मोदी सरकार की ओर तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है। इसकी डिमांड कभी कम होने वाली नहीं है। आप भी इस सेक्टर में आकर मोटी कमाई कर सकते हैं।

दरअसल भारत के खिलौना बाजार पर चीन का भारी दबदबा है। मोदी सरकार न सिर्फ इस दबदबे को कम करना चाहती है, बल्कि अमेरिका और यूरोप के बच्चों के हाथों में भी भारतीय खिलौने पहुंचाने की कोशिश कर रही है। इससे देश का निर्यात बढ़ेगा। सरकार को इस कोशिश में सफलता भी मिल रही है। यह एक ऐसी इंडस्ट्री है। जिसमें बेतहाशा डिमांड है और ये कभी कम नहीं होने वाली नहीं है।

छोटे स्केल से शुरू करें खिलौनों का बिजनेस

कोई भी बिजनेस तुरंत बड़ा नहीं बन जाता है। शुरुआत में एक साथ दर्जनों कामगारों के साथ फैक्ट्री शुरू करने का इंतजार करना कोई होशियारी नहीं है। बेहतर तरीके से रिसर्च करके बिजनेस शुरू करना चाहिए। सॉफ्ट टॉयज और टेडी बनाने के बिजनेस को घर से शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को घर से भी शुरू किया जा सकता है। इसमें आपको लाखों रुपये के निवेश करने की जरूरत नही है। आप इसमें 40,000 रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं। इससे आपको हर महीने करीब 50,000 रुपये की कमाई होना शुरू हो जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें